शुक्रवार शाम दो सगे भाइयों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पासवान और उसका छोटा भाई वृंदावन किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान छोटे भाई के हमले से 27 वर्षीय वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।