नांगल शेरपुर पहाडी के बीच बहने वाली गंभीर नदी की सहायक नदी चौडाव जो कई दिनो से पुलिया के नीचे बह रहा मंगलवार दोपहर 2 बजे पुलिया के ऊपर बहने लगा जिसे देखने के लिए काफी लोगों की भीड पहुंची थी लेकिन पुलिस प्रशासन का कोई बंदोबस्त नहीं होने कारण राहगीर अपनी जान को खतरे में डालकर बाईको से उसे पार करते हुए देखे गये जो कि गंभीर लापरवाही है।