वायरल लोग इसे मंदिर की मर्यादाओं को तार-तार करना बता रहे हे। बताया गया कि राजभोग आरती के दौरान कोई रसूखदार VIP बांके बिहारी मंदिर में आए। उन्होंने गर्भ गृह की देहरी का पूजन किया। इस दौरान गर्भ गृह की देहरी के बाहर ही दो कुर्सियां भी लगी दिखाई दीं। यहीं पर पुलिस कर्मी अपनी सरकारी गन के साथ घूमता नजर आया