सदर अंचलाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सिर्फ सुपौल अंचल में ही कुल 27 हल्का और 77 मौजा अंतर्गत 01 लाख 50 हजार 965 रैयतों को जमाबंदी पर्ची उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्य ग्रामीण स्तर तक पहुंचते हुए हर पंचायत और टोले तक किया जा रहा है ताकि किसी भी रैयत को जमीन संबंधी कागजात प्राप्त करने में परेशानी न हो। कहा कि जमाबंदी पर्ची जमीन के स्वामित्व 2