कायमगंज के गांव मलूक नगला बेहटा बल्लू में किसान हरीशचंद रात को भैंस के पास सो रहे थे।इस दौरान एक सांड वहाँ आ गया। हरीशचंद ने जब सांड को भगाने की कोशिश की। तो उसने हमला कर दिया।सांड ने उनके पेट में सींघ मार दिए सुबह परिजनों ने देखा तो हरीशचंद मृत अवस्था में पड़े थे। सूचना मिलते ही दरोगा समीमुद्दीन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया