छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के कस्बा विशुनगढ़ में भारी बारिश की बात एक कच्चा मकान भरवारा कर गिर गया। हादसे के बाद परिवार के लोग बाल बाल बच्चे गृहस्ती का सामान दवा। हालांकि घटना सोमवार की दोपहर 1:46 की बताई जा रही जिसके बाद घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लेखपाल की टीम जांच में जुटी। दैनिक मजदूरी कर करते थे परिवार का भरण पोषण।