बस्तर तहसील क्षेत्र के ग्राम सोवरापाल भैंसगांव में लगातार बारिश से जंगल का पानी कई घरों में घुसने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बस्तर तहसीलदार श्रीमती जोली जेम्स को सूचना मिलते ही उक्त ग्राम में पहुंचकर लोगों से मुलाकात किया।बीती रात से बस्तर जिले में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। जिसके कारण कई गांव में बाधित हो रही है।