विगत रात्रि उज्जैन से चिंतामण की तरफ विवेचना के लिए जा रहे उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा, महिला आरक्षक आरती पाल गाड़ी नदी में गिरने से दुखद मौत हो गई थी। जिसको लेकर बंद रहा व श्रद्धांजलि दी, जीसमें प्रशासन किया आलाधिकारी शहीद नगर वासी मौजूद है।