अरवल छुट्टी के बाद ड्यूटी से अरवल ब्रांच लौट के क्रम में मदन सिंह टोला के पास एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की स्कूटी दुर्घटना होने से घायल हो गए स्थानीय लोग और बैंक कर्मियों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पटना राजेंद्र नगर से अपनी मां का इलाज करने के उपरांत असिस्ट मैनेजर घायल हो गए।