हजारीबाग में रामा कृष्णा आईएएस एकेडमी ने द पैराडाइस रिसोर्ट सभागार में ग्रैंड सक्सेस मीट का आयोजन कर 11वीं से 13वीं जेपीएससी में सफल 26 छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएसपी सतीश पाठक, प्रोबेशन ऑफिसर राहुल कुमार, शिवेश्वर कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। निदेशक विभात शांडिल्य ने इसे संस्थान की उपलब्धि बताया।