बिलासपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत आज शहर में स्कूली छात्र छात्राओं सहित 300 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने साइकिल रैली निकाली। भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम Sundays on Cycle के तहत रविवार दोपहर 12 बजे से साईकल रैली का आयोजन। पी एम श्री स्वामी आत्मांनद विद्यालय नूतन चौक सरकंडा से स्वर्गीय बी आर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई तक किया गया।