हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में गत दिनों दो युवकों से 418 ग्राम हेरोइन चिट्टा नशा बरामदगी के मामले में जांच कर रही रावतसर पुलिस ने बुधवार को मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जिले के संगरिया थाना में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच पड़ताल रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वा को सुपुर्द की गई थी।