डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने जानकारी दी कि पोंग डैम से रविवार शाम 7 बजे तक 1,09,920 क्यूसेक पानी छोड़ा गया,इस दौरान डैम का जलस्तर 1390.94 फीट रहा और कुल 6 मशीनें संचालन में रहीं,उन्होंने बताया कि डैम में 94,855 क्यूसेक पानी की आवक हुई, वहीं, 17,079 क्यूसेक पानी टर्बाइनों से और 92,841 क्यूसेक पानी स्पिलवे से छोड़ा गया।