रविवार को 11:00 बजे जान जोखिम में डालकर नदी से पार करते नजर आए लोग लोग। बोले पुल न होने के कारण होती है परेशानी वाहनों को पार करने के लिए भी ट्रैक्टर ट्राली का ले रहे सहारा। विधानसभा में विधायक भी कई बार पुल बनाने की मांग को उठा चुकी है मगर कोई भी समाधान नहीं हो रहा।