Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Aug 25, 2025
सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयास से ओड़िया बस्ती, मनीफिट के दो दिव्यांगजन अजय रजक और पप्पू शाह को बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई। 4:00 मिली जानकारी के अनुसार दोनों लाभार्थियों ने पूर्व में विधायक से अनुरोध किया था, जिस पर विभागीय स्तर पर त्वरित पहल करते हुए सुविधा प्रदान की गई। विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि ने ट्राई साइकिल सौंपी।