गांव के देसी शराब की दुकान हटवाने की मांग को लेकर बहिलपुरवा रुकमा खुर्द के बरहुनीतीर निवासी ग्रामीण आज सोमवार की दोपहर 12 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे है। ग्रामीणों का कहना है कि शराबियों द्वारा आए दिन शराब के नशे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर उत्पादन मचाया जाता है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा आइजीआरएस के माध्यम से की गई थी,पर कोई कार्रवाई नहीं की की गई ।