शुक्रवार 6 बजे मिली जानकारी अनुसार जोहर खेल मैदान मुनस्यारी में प्रशिक्षणरत बालकों ने वृंदावन में आयोजित क्षेत्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कई पदक अपने नाम किए बालक वर्ग में तरुण बोरा व सागर सिंह ने गोल्ड मेडल अर्जित किया तो इसी वर्ग में विकास जेस्टा ने रजत रजत पदक प्राप्त किया अंडर 17 बालक वर्ग में कृष्ण राणा व सागर कोहली ने रजत पदक,अजय ने गोल्ड मेडल जीता।