पचपकड़ी थाना क्षेत्र के देवापूर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की पहचान उक्त वार्ड के अभिषेक कुमार झा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 640 ग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक बाइक बरामद की है।