कलेक्ट्रेट रॉड पर लगातार बढ़ रही नॉनवेज के होटलों की संख्या और उनके द्वारा फेंके जा रहे नॉनवेज के वेस्टेज के विरोध में आज योगी सेना से जुड़े कार्यकर्तओं ने डीएम कार्यालय पहुँच कर एक ज्ञापन दिया,और जिला प्रशासन से मांग की है कि इन नॉनवेज होटलो की जांच करके इन्हें नगर निगम या फूड विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया जाए और वेस्टेज को रुकवाया जाए।