कैना बछूलीया गांव में घास काट रही महिला ने बाघ देखने का दावा कि है। क्षेत्र में बाघ को लेकर बीते कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था। विभिन्न सोशल मीडिया पर क्षेत्र में बाघ देखे जाने का दवा किया जा रहा था। रविवार के दिन समय करीब 1 बजे खेत में घास काट रही महिला पवन देवी ने बाग देखने का दावा की है सूचना पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।