रामनगर के रामपुर में राकेश जयसवाल की बैटरी की दुकान है। राकेश जायसवाल ने पुलिस से शिकायत किया कि मंगलवार को उनकी दुकान पर एक युवक ₹500 का छुट्टा कराने के लिए पहुंचा। इसी दौरान उसके साथ का दूसरा युवक भी वहां पहुंच गया। दूसरा युवक बैटरी के बारे में बातचीत करने लगा। इसी बीच छुट्टा लेने के लिए पहुंचा युवक कैश काउंटर से 41500 रुपए निकालकर फरार हो गया।