हनुमानगढ़ जंक्शन में चार जनों से धारधार हथियार कापा व चाकू बरामदगी के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। इससे पहले चारों आरोपियों के खिलाफ जंक्शन थाना में आर्म्स एक्ट के चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। जंक्शन पुलिस ने थानाक्षेत्र में चार अलग-अलग कारवाइयां कर तीन जनों के पास से कापा व एक जने के पास से चाकू बरामद किया है।