कैराना नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र सिंह (65) का घेर बदलूगढ़ में स्थित है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे जिस समय किसान अपने घेर में बैठा हुआ था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घायल को नगर के सीएचसी में ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।