उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेमहा एवं बसौरी गांव के बीच रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार की मौत हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।मृतक की पहचान डेमहा गांव निवासी स्व. ज्वाला प्रसाद के पुत्र 57 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है।