कोंडागांव जिले के फरसगांव तहसील अंतर्गत ग्राम झुलनाडीही में गोंडवाना समाज समन्वय झुलनाडीही द्वारा आज मंगलवार दोपहर 2 बजे से प्रथम वर्ष गायता जोहरनी पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों और उत्साह के साथ मनाया गया। यह पर्व नवाखानी पर्व के ठीक बाद मनाया जाता है और गोंडवाना समाज की सांस्कृतिक पहचान को समर्पित है।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रेला-पाटा नृत्य से हुई..