उद्यान विभाग जिला मंडी की निरीक्षण कमेटी ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे विकास खंड चौंतड़ा में 30 मीट्रिक टन क्षमता के शीत भंडारण गृह का निरीक्षण किया। यह शीत गृह एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत बनाए गए प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसके लिए विभाग की ओर से 50 प्रतिशत यानी 7.5 लाख रुपये का आंशिक अनुदान स्वीकृत किया गया है।