खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध का आज शुक्रवार को शाम 4:30 के लगभग एक गेट 1.5 फीट खोलकर 1228.95 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। भीमसागर बाँध के अभियंता आकाश मेहरा ने बताया कि भीमसागर बाँध का जलस्तर बनने के कारण बाँध से पानी की निकासी की जा रही है। जिसके चलते गोलाना,रतनपुरा,मरायता व पखराना की रपट के नीचे पानी रहेगा स्थिति बिलकुल सामान्य है पर ग्रामीण सावधान रहे।