मिर्जापुर के साइंटिस्ट डॉ. मयंक के नैनो एक्सेपिएंट फार्मूला को अब दुनिया सुप्रा-प्लेक्स के नाम से जानेगी। डॉ. मयंक की पेटेंटेड तकनीक का शुभारंभ होने से दवाएँ और भी सुरक्षित व असरदार होंगी। अमेरिका में कार्यरत भारतीय मूल के साइंटिस्ट चुनार क्षेत्र के बगहीं गांव निवासी की सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।