चौखुटिया के माईथान अखेती मंदिर में शक्ति स्वरूपा मां भगवती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भब्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।वरिष्ठ पत्रकार हेम काण्डपाल ने सोमवार साढ़े 6बजे के आसपास जानकारी दी है।कि कार्यक्रम का शुभारंभ जनसमूह द्वारा गाजे बाजे के साथ रामगंगा नदी में मूर्ति को गंगा स्नान कराने के साथ हुआ।