वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक गुम्मर कोके बग्गी संपर्क मार्ग जो की बरसात की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है एक बाइक चालक अचानक अपना नियंत्रण को बैठा और सड़क किनारे बनी पुलिया से सीधे 30 से 40 फीट नीचे जा गिर।हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया।बता दे कि यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार युवक मंदिर के पास से गुजर रहा था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई।