वार्ड नंबर 10 स्थित FCI गोदाम के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव वहां बने बिना बाउंड्री के कुएं में पानी में तैरता मिला। गुरुवार दोपहर 2 बजे वार्ड के दो लोग वहां पिहरी तोड़ने के लिए गए थे। जिन्होंने युक्त शव को देखा एवं पुलिस को सूचना दी शव लगभग 5-6 दिन पुराना बताया जा रहा है। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया आगे कार्यवाही की जा रही है।