घूरपुर थाना अंतर्गत एक गांव के रहने वाली 4 वर्षीम मासूम बच्ची बृहस्पतिवार को अपनी मां के साथ बकरी चराने के लिए यमुना किनारे गई हुई थी। उसी दरमियान पड़ोस का रहने वाला एक किशोर उसके पास पहुंचा और उसे बहले फुसला कर झाड़ियों की ओर ले गया और दुष्कर्म किया। थोड़ी देर बाद उसकी मां ने बेटी का खोज करने लगी तो वहां पर बेटी और किशोर दोनों नहीं दिखे।