पति ने पत्नी को टांगी की बेंत से मार कर मौत के घाट उतार दिया सूरजपुर रविवार दोपहर 1 बजे अभिषेक पैकरा SDOP सूरजपुर ने बताया की शराब के नशे में पति ने पत्नी को टांगी की बेंत से मार कर मौत के घाट उतार दिया, दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव के रहने वाली मृतिका रानिया शराब पीने की आदि थी जिसको लेकर पति-पत्नी दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था, लेकिन ब