गोरसोद और खुटागढा गांव में एक दर्जन जंगली हाथियों ने आधा दर्जन किसानों को फसल कर रौंदा। शुक्रवार शनिवार 30 सितंबर की मध्य रात्रि 1 बजे जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला। हाथियों के झुंड ने किसान बिंजरा कंडुलना,एडमन तोपनो,पंचू सिंह,टूना,सिंह और जोलेन तोपनो सहित अन्य किसानों के खेतों में लगे फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा है। जंगली हाथी के द्वारा फसल रौंदन