श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में रविवार को सुबह पूजन के बाद हवन यज्ञ हुआ। दोपहर 2 बजे से मूर्ति का नगर भ्रमण हुआ, जो कि मल्लीताल बाजार से माल रोड और फिर तल्ली ताल डांठ होते हुए बाजे-गाजे के साथ फांसी गधेरा पहुंचा और वहां पर मूर्ति विसर्जन किया गया।