अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पिपरई में गणेश विसर्जन की धूम देखने को मिली। सुबह 11 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बप्पा की विदाई में जुट गई। इस दौरान युवा नाचते झूमते निकले तो वहीं महिलाएं श्रद्धा भाव से बप्पा की आरती करती नजर आईं। पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गई और देर शाम तक श्रद्धालु बप्पा को विदा करते रहे।