राष्ट्रीय फैशन संस्थान छेब कांगड़ा में राजभाषा के रूप में हिंदी की उपयोगिता की उपयोगिता को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई,कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय फैशन संस्थान छेब के संयुक्त निदेशक दिनेश रांगड़ा ने करते हुए कहा कि राजभाषा के रूप में हिंदी को अपनाना सब के लिए अत्यंत जरूरी है,हमारी राजभाषा हिन्दी एकता एवं अखंडता की कड़ी है।