अररिया के जोकीहाट के राजद विधायक शाहनवाज़ आलम ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे 2 महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है। विधायक ने दोनों सड़कों का समारोहपूर्वक शिलान्यास किया है, जहां दर्जनों लोग भी मौजूद रहे। पहली सड़क उखवा कुर्सेल PMGSY से डुमरी टोला तक बनेगी। दूसरी सड़क PWD रोड से कुर्सेल भाग तक बनेगी।