इगलास। बहादुरपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि दो सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक युवक अपनी मां के सहयोग से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि बेटी घर से सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई। जब उन्होंने युवक के पिता से शिकायत की तो युवक के आधा दर्जन पारिवारिक लोग उनके घर में घुस आए।