ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद के बाद 31 वर्षीय महिला ने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आनन-फानन में महिला को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने बताया है कि महिला का किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हो गया था।