मारवाड़ जंक्शन कै सिरियारी थाना अधिकारी अशोक सिंह मय जाप्ता द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ,जोजावर के सोडा का ढाना में एक मकान पर दबिच देकर एक देसी टोपीदार बंदूक एवं एक पिस्टल जप्त की, पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में सिरियारी थाना पुलिस जुटी है।