गुना न्यू सिटी कॉलोनी निवासी 78 वर्षीय सरोज मदन ने 2017 में देहदान का संकल्प लिया था। 4 सितंबर दोपहर में उनके निधन के बाद परिवार ने देहदान की प्रक्रिया की। शासन और पुलिस की ओर से गार्ड ने सलामी दी। शासकीय एंबुलेंस से दिवंगत सरोज मदन कि अंतिम यात्रा निकालकर पार्थिव शरीर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। जीवन के साथ मृत्यु के बाद भी सेवा का संदेश दिया।