एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बताया कि क्षेत्रवासियों की काफी शिकायतें आ रही थी कि जिले में संचालित बूचडखानों से बदबू आती है। इसके साथ ही कुछ बूचड़खाने नियमों को ताक पर रखकर चल रहे है। लोगों की समस्या को देखते हुए यूनाइटेड फार्म प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड घाटा शमसाबाद, अलाना मीट फैक्ट्री मांडीखेड़ा, एलिमेंट्स मांडीखेड़ा और फेयर एक्सपोर्ट मांडीखेड़ा का दौरा किया।