कांधला कस्बे में कैराना बस स्टैंड के निकट हाल ही में जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार रात करीब दस बजे पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम सुहैल व ताबिश उर्फ तब्बू है। दोनों आरोपी कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान के रहने वाले हैं।