वारासिवनी के वार्ड नंबर 2 सम्राट नगर में सेब काटने का चाकू गले में घुसने से एक युवती घायल हो गई। घायल युवती कुमुद पिता अनुराग डायरे 18 वर्ष ग्राम अतरी थाना खैरलांजी की निवासी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दे की वह वार्ड नंबर 2 सम्राट नगर वारासिवनी में अपनी अपनी बड़ी मम्मी के घर में रहकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल की पढ़ाई कर रही है