तलवाड़ा झील पुलिस ने अवैध धंधों व मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक व्यक्ति को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थानाधिकारी रजनदीप कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दौराने गश्त आरोपी नूरनबी निवासी वार्ड 15 भूरानपुरा पुलिस थाना तलवाडा को 7.04 ग्राम हेरोईन चि्टटा सहित गिरफ्तार किया।