सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज लूट कांड के मामले में फरार चल रहे दो अप्राथमिकी अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पुराने मामले के निष्पादन की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त मामले की जानकारी रविवार की शाम 6 सालिमपुर पुलिस के द्वारा दी गई है।