करेली निवासी मोहित छिपा उम्र 25 साल नर्मदा नदी के सतधारा घाट में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गया हुआ था उसी दौरान तेज बहाव में युवक डूबा गया सूचना मिलने पर SDRF और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुँची टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया लेकिन कोई सुराग नही मिला दूसरे दिन सोमवार 9 बजे SDRF और होमगार्ड टीम के द्वारा नर्मदा नदी में डूबे युवक की खोज की जा रही है।