। वैष्णो देवी दर्शनों के लिए गए सैंपऊ धौलपुर के पांच युवकों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। देवी माता के दर्शन कर लौटते समय रास्ते में लैंडस्लाइड होने पर वे गाड़ी से नीचे उतर गए। तभी अचानक पानी के तेज सैलाब में पांचों युवक बह गए। दो युवकों की टापू पर अटकने से जान बच गई है। तीन युवक अभी भी लापता हैं। जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली तो मातम छा गया है। युवकों