अंबाला पुलिस ने आक्रमण ऑपरेशन के तहत थाना नग्गल के क्षेत्र मे अवैध तरीके से देसी शराब निकालने की भट्टी पकड़ी व आरोपी बलबीर को गिरफ्तार किया। डीएसपी हितेश माहला ने बताया कि सुरक्षा एजेंट राजेश कुमार सूचना मिली थी कि गांव कोलावड में तरीके से शराब बनाने की भट्टी लगी हुई है, 500 लीटर लाहन व 6 लीटर कच्ची शराब बरामद करी। न्यायालय मे पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी